खबर बाज न्यूज़

नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों ने 27 लाख के ईनामी 6 माओवादियों को किया ढेर

मुठभेड़ अपडेट -

नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों ने 27 लाख के ईनामी 6 माओवादियों को किया ढेर।

मारे गये माओवादियों में 1 DCCM, 3 ACM और 2 पार्टी मेंबर हैं शामिल।

04 महिला सहित कुल 06 माओवादियों के शवों को किया बरामद।
मुठभेड़ स्थल से 2 नग AK-47 राइफल, 1नग INSAS, कार्बाइन और 2 नग .303 राइफल सहित 06 ग्रेडेड हथियार और नगद राशि भी किया बरामद।

मुठभेड़ में ढेर नेशनल पार्क एरिया कमेटी का DVCM दिलीप बेड़जा पर था 8 लाख का ईनाम और 133 अपराध थे दर्ज।
ACM कोसा माड़वी, ACM पालो पोडियम, ACM लक्खी मड़काम और पार्टी मेंबर राधा मेट्टा और पार्टी मेंबर जुगलो अंजाम मारे गए।

डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दन्तेवाड़ा, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही।

Post a Comment

Previous Post Next Post