माकड़ी - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई माकड़ी द्वारा विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) एप के माध्यम से निजी मोबाइल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में माकड़ी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एस. आर. देवांगन के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा गया।
फेडरेशन का कहना है कि शिक्षकों से निजी मोबाइल में वीएसके एप डाउनलोड कर ऑनलाइन अटेंडेंस लेना निजता का हनन है तथा इससे व्यक्तिगत जानकारी लीक होने की आशंका बनी रहती है। इसी को लेकर फेडरेशन ने माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से मांग की है कि जिस प्रकार पूर्व में स्कूलों को बायोमेट्रिक मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं, उसी प्रकार अलग से सरकारी डिवाइस उपलब्ध कराई जाए, जिससे शिक्षकों की निजी जानकारी सुरक्षित रह सके।
इस संबंध में सौंपे गए ज्ञापन में फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार नेताम, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहरधन ध्रुव, ब्लॉक संरक्षक कृष्ण चंद शर्मा, कमलेश साहू, सालिक राम नाग, ब्लॉक सचिव हेमदेव सोम, प्रेमलाल साहू, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न भंडारी, बुकलु राम शोरी, संतु राम नेताम, अरुण कुमार पम्हार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
साथ ही महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष इंदिरा साहू, कौशल्या बघेल, तनुजा कांगे, पदमा ध्रुव एवं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन माकड़ी के अन्य साथीगण भी मौजूद रहे।
फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि जब तक शिक्षकों की निजता और डेटा सुरक्षा को लेकर ठोस व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक निजी मोबाइल से ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध जारी रहेगा।
Post a Comment