खबर बाज न्यूज़

सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र पहुंचा हाथी,नगरी बोरई मार्ग बंद,वन अमला कर रहा हाथी की निगरानी

ब्रेकिंग नगरी

सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र  पहुंचा हाथी

एक दिन पहले ही शासकीय गाड़ी पर किया था हमला,गाड़ी हुआ था क्षतिग्रस्त

उड़ीसा की ओर से पहुंचा है एक हाथी,घायल अवस्था में है हाथी 
वन आमला अलर्ट मूड में,लगातार कर रही है हाथी की निगरानी

नगरी से उड़ीसा जाने वाला नगरी बोरई मार्ग बंद,वन आमला द्वारा सुरक्षा को देखते मार्ग को किया बंद

सड़क के किनारे ही था हाथी बहरहाल जंगल की ओर चला गया है हाथी

Post a Comment

Previous Post Next Post