खबर बाज न्यूज़

धमतरी नगरी मार्ग में बस पलटने से 2 महिला एक पुरुष घायल,वही 3 साल की बच्ची की मौत

धमतरी - धमतरी जिले में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं और ऐसा लगता है कि इन हादसों के पीछे मुख्य कारण ओवर स्पीड, लापरवाही और नशा हैं। ताजा घटना नगरी मार्ग पर हुई, जहां डीआरडी कंपनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।धमतरी से नगरी मार्ग पर आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक डीआरडी कंपनी की यात्री बस क्रमांक सीजी 04 E 2872 दोपहर केरेगांव थाना क्षेत्र के खड़ादाह मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के समय बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। डी आर डी यह बस धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी।प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बस देखते ही देखते अनियंत्रित हो गया सड़क किनारे जा पलटी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बन गया। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए।
इस दुर्घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष को चोटें आई हैं। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है।घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और घायल यात्रियों को अस्पताल रवाना किया। बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post