खबर बाज न्यूज़

सोंढूर बांध में जल भराव से बनी बाढ़ की स्थिति,सोंढूर बांध से छोड़ा जा सकता है,किया गया अलर्ट

धमतरी - जिले में लगातार हो रही बारिश से जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।वही बात करे म.ज.प. क्रमांक 1 सोंढूर बांध (मेचका) के जल स्तर की तो जल भराव अधिक हो चुका है । ऐसे हालात में किसी भी समय बांध से पानी छोड़ा जा सकता है। इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी, बांध उप संभाग क्रमांक 01 मेचका ने ग्रामीणों एवं पंचायतों को पत्र जारी कर सतर्क रहने की अपील की है।

जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जलाशय से पानी छोड़े जाने की स्थिति में सोंढूर नदी व उससे जुड़े नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में नदी पार न करने, मवेशियों एवं वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रखने और बच्चों को नदी-नालों के आसपास न जाने देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि पानी छोड़ा जाता है तो उसकी पूर्व सूचना दी जाएगी, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि व नुकसान से बचने के लिए ग्रामीणों को अभी से सावधानी बरतनी होगी।

एसडीओ ने पत्र के माध्यम से चेताया है कि नदी के दोनों किनारों से सटे गाँवों के लोग विशेष रूप से अलर्ट रहें। उन्होंने पंचायतों को भी निर्देशित किया है कि वे गांव में मुनादी कर लोगों को नदी-नालों के पास जाने से रोकें और हर स्तर पर सतर्कता बरतें।

इसके अलावा यह पत्र कलेक्टर धमतरी, पुलिस अधीक्षक, जनपद पंचायत मेचका, एसडीओ राजस्व एवं तहसीलदार नगरी, थाना प्रभारी मेचका समेत अन्य संबंधित विभागों को भी भेजा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post