धमतरी/नगरी - सिविल अस्पताल नगरी में स्वस्थ्य नारी शसक्त परिवार अभियान के तहत् बालको कैंसर विशेषज्ञ अस्पताल रायपुर के सहयोग से विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।बता दे सिविल अस्पताल नगरी में इस अभियान के तहत 71 मरीजों की स्क्रिनिंग किया गया, जिसमें से 05 पुरूष व 21 महिला कुल शामिल है ।जहां कुल 26 केस कैसर के लिए चुने गए है और इनमें से 16 लोगों के प्रारंभिक जांच/टेस्ट करने के उपरांत कैंसर होने की होने की संभावना जाहिर किया गया है।जिसमें 03 पुरूष व 13 महिलाऐं शामिल है।
जानकारी के अनुसार 26 लोगो की सूची में से 01 पुराना मरीज है जिसका फाॅलोअप किया गया है। प्रारंभिक जांच में कैंसर के लिए संभावित 16 लोगों में से 02 चिरायु कार्यक्रम के बच्चे भी शामील है।जिनका अगामी उपचार चिरायु कार्यक्रम के माध्यम से कराया जायेगा।इस विशेष कैम्प में ऐसे सभी मरीज आये थे जो आर्थिक कमी व दूरी के कारण अपना जांच नही करा पा रहे थे लेकिन जांच के बाद उनका कांउसलिंग किया गया एवं उन्हें आयुष्मान कार्यक्रम के तहत् निःशुल्क ईलाज होने के बारे मे जानकारी देते हुए समय रहते ईलाज के लिए प्रेरित किया गया।विकासखंड स्तर पर इन 16 मरीजों का नियमित फाॅलोअप किये जाने की रणनिति बनायी गई है।कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल अस्पताल नगरी के महिला चिकित्सक डॉ दिप्ती सोरी ,डॉ अनुप्रिया भोई ,डॉ ए के नेताम बीएमओ नगरी,हितेन्द्र कुमार साहू बीपीएम नगरी, डॉ श्रीकांत चंद्राकर एनसीडी सलाहकार धमतरी व बालको अस्पताल रायपुर की आनकोलाजिस्ट डॉ हेमलता, अस्पताल प्रबंधक मृदुल जी के द्वारा किया गया ।
डॉ अरूण कुमार नेताम बीएमओ नगरी ने बताया कि यह विशेष कैम्प जिले में पहली बार हो रहा है और इससे आमजनता को काफी फायदा प्राप्त होगा।वही बीपीएम हितेन्द्र साहू ने बताया कि निकट भविष्य में पुनः इसे विकासखंड के बड़ी जनसंख्या को कवर करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर बालको रायपुर के सहयोग से कराने का प्रयास रहेगा जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और समय रहते कैंसर जैसे बीमारी का ईलाज आयुष्मान योजना के तहत् निःशुल्क कराया जा सके।
Post a Comment