खबर बाज न्यूज़

युवा कांग्रेस नगरी द्वारा चल रहे अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही की माँग को लेकर उप पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी नगरी) को सौंपा ज्ञापन

धमतरी/नगरी - युवा कांग्रेस नगरी द्वारा नगरी बस स्टैंड और केरेगांव थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर उप पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी नगरी) के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस अभिषेक बंजारे ने ज्ञापन के द्वारा अवैध गति विधियां के बारे में जानकारी दी गई जो इस प्रकार है

    1.नगरी बस स्टैंड, जो कि पूरे क्षेत्र का सबसे व्यस्त स्थल है, वहाँ खुलेआम देशी शराब और गांजा बेचा जा रहा है, साथ ही सट्टा-पट्टी भी चल रही है। नशे का सामान विद्यार्थियों, यात्रियों एवं आम नागरिकों के बीच खुलेआम बेचा जा रहा है, जिससे समाज के भविष्य पर गहरा नकारात्मक असर पड़ रहा है।

    2.भारत माला रोड (केरेगाँव थाना क्षेत्र) के जंगलों में प्रतिदिन जुआ का अड्डा संचालित हो रहा है। आसपास के क्षेत्रों के जुआरी यहाँ पहुँचते हैं। यह स्थान केरेगाँव थाना से महज़ 2 से 3 किमी की दूरी पर है, फिर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस की गाड़ी दिन में कई बार वहाँ से गुजरती है लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं होता। इससे प्रतीत होता है कि इन अवैध गतिविधियों को प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

    3.कार्रघाटी एवं चमेंदा मार्ग में असामाजिक तत्व लगातार सक्रिय हैं और वहाँ का वातावरण पूरी तरह से खराब कर रखा है। इन मार्गों पर नियमित पुलिस गश्त की सख्त आवश्यकता है।

युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बंजारे ने कहा दोनों ही गंभीर मुद्दों के चलते क्षेत्र की जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है। यदि इन अवैध गतिविधियों पर शीघ्र एवं कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो जनता की सुरक्षा एवं सामाजिक वातावरण गंभीर रूप से प्रभावित होगा।

युवा कांग्रेस की प्रमुख मांगे - 

1.नगरी बस स्टैंड क्षेत्र में चल रही देशी शराब, गांजा एवं सट्टा-पट्टी की अवैध बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए और इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

2.भारत माला रोड (केरेगाँव थाना क्षेत्र) के जंगलों में संचालित हो रहे जुआ अड्डे को तुरंत बंद किया जाए तथा आयोजकों/संचालकों को गिरफ्तार किया जाए।

3.पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे क्षेत्रों में नियमित गश्त और सख्त निगरानी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियाँ दोबारा न पनप सकें।

4.यदि किसी भी स्तर पर पुलिस या प्रशासनिक संरक्षण की भूमिका सामने आती है तो दोषिय

वही युवा कांग्रेस ब्लॉक नगरी ने चेतावनी भी दी है कि माँगों पर  7 दिनों के भीतर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post