रायपुर - भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संगोष्ठी में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा जीएसटी (GST) के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने एकात्म मानववाद के सिद्धांतों को आज की शासन-व्यवस्था में लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।आत्मनिर्भर भारत पर मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने "आत्मनिर्भर भारत का संकल्प" विषय पर विचार प्रकट किए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया। रंजना ने कार्यशाला में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत पर बताया कि मोदी जी देश में दवाओं और नवाचार में आत्मनिर्भरता, जेट इंजन में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय गहरे जल अन्वेषण मिशन के तहत भारत अपने गहरे जल ऊर्जा संसाधनों का दोहन करने, स्वदेशी का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने नागरिकों और दुकानदारों से “वोकल फॉर लोकल” पहल के तहत भारत में निर्मित वस्तुओं का समर्थन करने का आग्रह किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वदेशी उत्पादों की शुरूआत गर्व और शक्ति की भावना से होनी चाहिए, न कि मजबूरी से। उन्होंने ने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता को समर्थन देने और भारत के आर्थिक और औद्योगिक आधार को मजबूत करने के लिए दुकानों के बाहर “स्वदेशी ” बोर्ड जैसे दृश्य प्रचार का आह्वान किया। रंजना साहू ने बताया कि उर्जा आत्मनिर्भरता को मज़बूत करेगा और विदेशी ईंधन आयात पर निर्भरता कम करेगा, मिशन सुदर्शन चक्र में भारतीय परंपरा का सम्मान और रक्षा को मजबूत करना इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने “मिशन सुदर्शन चक्र” के शुभारंभ का भी एलान किया,जिसका मकसद दुश्मन की रक्षा घुसपैठ को बेअसर करना और भारत की आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाना देना है।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की रक्षा के लिए,घरेलू स्तर पर उर्वरकों के उत्पादन की तत्काल ज़रुरत पर बल दिया ।
आयात पर निर्भरता कम करने से, देश का कृषि क्षेत्र स्वतंत्र रूप से फलता -फूलता रहेगा , किसानों का कल्याण होगा और भारत की आर्थिक संप्रभुता मजबूत होगा। सेमीकंडक्टर और उच्च-तकनीकी नेतृत्व में भारत 2025 के अंत तक मेड इन इंडिया सेमी कंडक्टर चिप्स लॉन्च करेगा ,जो अहम तकनीकी क्षेत्रों में देश की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। उन्होंने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए ए आई, साइबर सुरक्षा , डीप-टेक और ऑपरेटिंग सिस्टम में नवाचार पर ज़ोर दिया ।
संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर जी सहित प्रमुख जनप्रतिनिधिगण, संगठन के प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस संगोष्ठी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों और संकल्पों को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया। साथ ही, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और उनके एकात्म मानववाद सिद्धांत को आत्मसात करने का संदेश भी दिया गया।
Post a Comment