रायपुर डेस्क- राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके से पुलिस ने दो माओवादी पति-पत्नी को अपने शिकंजे में दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों नक्सली पति पत्नी अपने इलाज के बहाने एक महीने पहले किराए पर मकान लेकर राजधानी पहुंचे हुए थे, जबकि वे अलग-अलग इलाकों में लंबे समय से रह रहे थे। गिरफ्तार नक्सली पति-पत्नी में नक्सली पति का नाम जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और नक्सली पत्नी का नाम कमला कुरसम (27) है, जो मूल रूप से बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों वर्ष 2017-18 से नक्सली संगठन से जुड़े हैं और पुलिस को संदेह है कि वे रायपुर में करीब 5-6 सालों से रह रहे थे।घर किराए पर लेने के लिए कमला ने फर्जी आधार कार्ड दिया था, जिसमें उसका नाम भी गलत अंकित था। मकान लेने का बहाना वे अस्पताल में इलाज बताकर मकान मालिक को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे थे। पुरुष जग्गू कई बड़े अधिकारियों के घर ड्राइवर और गार्ड की नौकरी भी कर चुका है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला-पुरुष नक्सली शहरी नक्सली नेटवर्क से जुड़े हैं और लगातार संगठन को सूचनाएं भेज रहे हैं। इसके बाद डीडी नगर पुलिस ने चंगोराभाठा में मकान की घेराबंदी की, जहां वे दोनों मौजूद थे।बता दे दोनों नक्सली पति पत्नी पुलिस को गुमराह करने के प्रयास में थे जो नाकाम हुआ और दोनों के खिलाफ पूछताछ, कड़े सवाल जवाब के बाद सत्यता सामने आई।
Post a Comment