खबर बाज न्यूज़

कलेक्टर ने किया ग्रामीण सड़क निर्माण का निरीक्षण

धमतरी - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत डोकाल से कौर्रा होते हुए कमार पारा तक बन रही ग्रामीण सड़क का कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी उपस्थित इंजीनियरों से विस्तार से ली और सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि ग्रामीण अंचल के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही और समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने पर बल दिया।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डोकाल-कौर्रा-कमार पारा मार्ग से आसपास के गांव सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।सड़क बन जाने से इन गांवों में रह रहे ग्रामीणों को बाजार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक आसानी से पहुंचने में सुविधा होगी।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण गांवों की जीवनरेखा है, जो विकास को गति देती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय मानकों के अनुरूप कार्य समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीण जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post