धमतरी/नगरी - नगरी ब्लॉक के ग्राम बेलरगाव से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे बेलर गांव के खेत में लगे फेंसिंग तार में करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में आने महिला की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार मृतिका महिला का नाम हेमलता पटेल पति ख़िरबान पटेल उम्र 32 बताया जा रहा है।घटना की सूचना पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।इस दर्दनाक हादसे से बेलारगांव में मातम सा छा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत में बोर चलाने के लिए बिजली उपयोग में लाने लिए केबल तार का उपयोग किया गया था।इसी तार में करंट प्रवाहित था जो फेसिंग तार से चिपक गया था जिस कारण करंट फेंसिंग तार में दौड़ रहा था।
हेमलता पटेल स्थानीय यूनिक स्कूल में सफाई का काम करती थीं। घटना से पहले वह 25 सितंबर, गुरूवार सुबह 9.30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा स्कूल में तलाश करने पहुंचे पर महिला स्कूल नहीं पहुंची थी।अगले दिन सुबह लगभग 10 बजे पास के खेत में महिला का शव फेंसिंग तार में चिपका हुआ पाया गया।
Post a Comment