खबर बाज न्यूज़

जनपद परिसर से पोषण जागरुकता फैलाने सुपोषण रथ हुई रवाना

धमतरी/नगरी - राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत नगरी परिसर से पोषण जागरूकता फैलाने सुपोषण रथ को रवाना किया गया।यह रथ आने वाले दिनों में नगरी ब्लॉक के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगा और ग्रामीणों को सही पोषण के महत्व से जागरूक करेगा।रथ पर प्रदर्शित पोस्टर और चार्ट के माध्यम से कुपोषण निवारण, एनीमिया नियंत्रण, संतुलित आहार, “पोषण भी पढ़ाई भी” जैसे महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुँचाए जाएंगे।बता दे जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय लाल साहू, जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम, जनपद सदस्य पन्नालाल मरकाम, एपीएफ से सदानंद मेहर ने हरी झंडी दिखाकर सुपोषण रथ को रवाना किया।
 
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष महेश गोटा ने कहा कि 
हमारा लक्ष्य है कि नगरी ब्लॉक का हर बच्चा स्वस्थ और कुपोषण मुक्त हो। यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को सही पोषण की जानकारी देगा और जन-जागरूकता का बड़ा माध्यम बनेगा

यह पहल मोबाईल क्रेशिज संस्था,महिला एवं बाल विकास विभाग नगरी और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है।

एपीएफ से सदानंद मेहर ने कहा कि विकासखंड नगरी में लईका घर के माध्यम से बच्चों की कुपोषण दूर करने, सुरक्षा तथा समग्र विकास के लिए कार्य करना हो रहा है। आने वाले वर्षों में सभी गांवों तक लईका घर खोलने प्रयास किये जाएंगे।

सुपोषण रथ को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इसे एक सराहनीय कदम बताया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हृदय लाल साहू, जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम, जनपद सदस्य पन्नालाल मरकाम, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने सदानंद मेहर, रिंकेश मेढे, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती चेमिन साहू, मोबाईल क्रैचेस संस्था से अजीत चौधरी, श्याम सिंह, संतोषी साहू, राकेश साहू, लोकेश सिन्हा , मुकेश वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साथ ही जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post