बीजापुर - बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें बीजापुर क्षेत्र के थाना बासागुड़ा और थाना भैरमगढ़ से दो माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पूरी जानकारी के अनुसार थाना बासागुड़ा और भैरमगढ़ की अलग अलग कार्यवाही में 08 लाख रूपये के ईनामी डीव्हीसीएम एवं 01 लाख रुपये के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गये आरोपी माओवादीयो ने पुलिस पार्टी पर हमला, IED ब्लास्ट, ग्रामीण की हत्या, लूट, डकैती, अपहरण एवं वाहन में आगजनी करने की घटना में शामिल,जैसे कई घटनाओं में शामिल रहे है।
बता दें डीआरजी बीजापुर, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है।जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर,थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम द्वारा पोलमपल्ली के जंगल से 01 माओवादी आरोपी डीव्हीसीएम को और दूसरे कार्यवाही में 01 लाख रूपये इनामी जनताना सरकार अध्यक्ष पकड़ा गया है।
गिरफ्तार माओवादी आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा एवं भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
Post a Comment