शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर दंतेवाड़ा में माता के आशीर्वाद लेने दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं।अगर इस वर्ष की बात करे तो लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है इस बार की श्रद्धालुओं की भीड़ ऐतिहासिक रही।बता दे सम्पूर्ण दंतेवाडा जिले में मार्ग व्यवस्था को सरल, सुगम और सुव्यवस्थित बनाए रखने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस दंतेवाडा की होती है।इस बार बारिश के कारण बाढ़ से बाई पास रोड की बड़ी पुलिया टूटने से शारदीय नवरात्रि पर्व पर यातायात को संभालना एक चुनौती बन गई थी किंतु यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में अपनी टीम के साथ आपसी तालमेल बनाकर दूर दराज एवं अन्य जिलों से आने वाले अनेक श्रद्धालुओ को माँई दंतेश्वरी मंदिर तक पहुचने के लिए मार्ग को सरल और सुगम सुरक्षित बनाया गया है जिससे हजारो श्रद्धालुओ पैदल चल कर माँई के मंदिर तक पहुंच रहे हैं और श्रद्धालुओं के वाहनों चार पहिया और दुपहिया वाहनों की पार्किंग की उचित एवं सुगम व्यवस्था हाई स्कूल ग्राउंड और मेला स्थल पर रखा गया है।कुछ श्रद्धालु बड़े वाहन जैसे बस एवं अन्य बड़ी प्राइवेट वाहन से आ रहे हैं उनकी भी चढ़ने और उतरने की विशेष व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं की कारों और अन्य वाहनों के चलने में कोई मार्ग व्यवस्था बाधीत ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि श्रद्धालुओ एव अन्य यात्रियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े और सम्पूर्ण दंतेवाडा में यातायात द्वारा विशेष कॉरिडोर बना कर पैदल, लुढ़ककर एवं घुटनों पर चलकर आने वाले श्रद्धालुओं को दंतेश्वरी मंदिर तक पहुँच ना आसान बनाया गया है जिसके लिए one way की व्यवस्था की गई है।बड़ी वाहनों में केवल बस का ही संचालन शहर के अंदर प्रवेश करने दिया था रहा है बाकी बड़ी मालवाहक वाहनों को शहर में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
यातायात व्यवस्था को सरल सुगम बनाने के लिए इन दिनों यातायात दंतेवाड़ा द्वारा दिन और रात लगातार पॉइंट ड्यूटी लगाया गया एवं वाहनों में माइक की व्यवस्था करके लोगों से अपील करते हुए डे व नाईट पेट्रोलिंग चलाया जा रहा है जिससे किसी को भी किसी प्रकार की असुबिधा न हो इसी तरह VIP के आगमन को भी सुगम बनाया गया है और जिन लोगो के द्वारा यातायात व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की जा रही है उनके खिलाफ मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है।शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान यातायात दंतेवाडा की टीम की लगन,मेहनत और कठिन परिस्थियों के दौरान भी यातायात व्यवस्था सरल और सुगम बनी हुई है ये उनके कर्तव्यो के प्रति निष्ठा और ईमानदारी और माता रानी की सच्ची सेवा भाव को दर्शाता है।
इस बार की यातायात व्यवस्था चुनौतियों के बावजूद हर बार की व्यवस्था से बहुत ही ज्यादा दुरुस्त है। क्योंकि इस नवरात्रि में एक ही रास्ता होने के बावजूद एक बार भी जाम की स्थिति देखने को नही मिली है। इसकी सराहना नगरवासियों के द्वारा भी की जा रही है।
इस सम्पूर्ण व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय की ख़ास नजर बनी हुई है।
Post a Comment