धमतरी - दिव्यांग पुनर्वास केंद्र धमतरी परिसर में सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत कृत्रिम हाथ-पैर हेतु दिव्यांगजनों का मापन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में धमतरी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी एवं नगर निगम क्षेत्र के कुल 42 दिव्यांग हितग्राहियों का मापन किया गया।
फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर, माना कैम्प रायपुर के विशेषज्ञ दल ने शिविर में ट्रांस टिबियल (घुटने के नीचे कटना), ट्रांस फेमोरेल (घुटने के ऊपर कटना), नी डिस्अरटिकुलैशन (घुटने से जोड़), सेरेब्रल पाल्सी, पोलियो, आधा हाथ एवं आधा पैर कटने जैसे मामलों का परीक्षण और मापन किया।इस प्रक्रिया के माध्यम से दिव्यांगजनों को उपयुक्त कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने और सामान्य जीवनयापन में सहायता मिल सकेगी।
शिविर में मोनिका देवांगन सदस्य जिला पंचायत धमतरी, डॉ. मनीषा पाण्डेय, उपसंचालक समाज कल्याण धमतरी तथा हितग्राहियों के पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए लगातार योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस प्रकार के शिविरों से न केवल हितग्राहियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी सहायता मिलती है।
Post a Comment