खबर बाज न्यूज़

नगरी के सुदूर सघन वनाच्छादित नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम रिसगांव में स्वस्थ्य नारी शसक्त परिवार अभियान के तहत एक दिन का वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन

धमतरी/नगरी- विकासखंड नगरी के सुदूर सघन वनाच्छादित नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम रिसगांव में स्वस्थ्य नारी शसक्त परिवार अभियान के तहत एक दिन का वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया , जिसमे विशेष रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बी एम ओ डॉ अरुण कुमार नेताम के द्वारा गर्भवती, शिशुवती,किशोरी बालिकाओं और अन्य सामान्य स्त्रियों जिसमे विशेष रूप से वृद्ध माताओ की जांच की गई।

इसके अतिरिक्त डॉ दीप्ति सोरी डॉ नरेन्द्र नेताम, किशोर साहू RMA और दुर्गेश साहू RMA ने सभी सामान्य मरीजों की जांच उपचार किया गया इस कैम्प में नेत्र,गैर संचारी रोग, टी बी लेप्रोसी, मलेरिया जांच,टीकाकरण,आयुष्मान  कार्ड,व्यय वंदना कार्ड निर्माण किया गयाl 
इस शिविर में 314 मरीजो ने अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई जिसमे से 33 गर्भवती माता ,05 शिशुवती माता,05 नये गर्भवती पंजीयन ,25 बच्चो की जाँच ,115 गारी संचारी रोग की जाँच ,65 नेत्र रोगी ,जिसमे से 09 में मोतियाबिंद पाए गये , 32 लोगो को चश्मा वितरण किया गया , 03 कुपोषित बच्चे ,13 बच्चो का टिकाकरन किया गया ,और 29 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जिसमे 02 लोगो व्योवृध्जंन का वय वदन का कार्ड बनाया गया।मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई गई सांथ हि हितग्राहियों निःशुल्क चश्मा  वितरण किया गया, वही अरुण सार्वा जिला पंचायत अध्यक्ष ने वनांचल में उपयोगी स्थानीय भोजन के माध्यम से अपने पोषण के स्तर को बढ़ाने, नशा मुक्त समाज के माध्यम से क्षेत्र को शसक्त बनाने की बात कही ।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यु एल कोशिक ने जिले के अंतिम छोर में बसे इस ग्राम में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने के लिए सम्पूर्ण समर्पण भाव से प्रयास करने की बात दोहराई , खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया तथा । मंच संचाल कर रहे विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक हितेन्द्र कुमार साहू ने रिसगांव क्षेत्र के स्वास्थ्य जन समस्याओं और उसके स्थानीय स्तर पर निदान के बारे बताया तथा यह कहा कि समय समय पर इस क्षेत्र में ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर विभाग की ओर से लगाये जाते रहेगे । 
कार्यक्रम के समापन के दरम्यान ‘‘स्वस्थ्य नारी समृद् परिवार‘‘ के तहत् स्त्री शक्ती को समर्पित होने के नाते दिनेश्वरी नेताम पूर्व जनपद अध्यक्ष व एक स्थानीय बुजर्ग महिला कलिंद्री बाई के द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। 

इस दरमयान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सर्वा,हृदय साहू उप अध्यक्ष ज प नगरी , दिनेश्वरी नेताम पूर्व अध्यक्ष ज प नगरी , श्री राजेश गोसाई सदस्य जप नगरी , बीरबल परमार  सरपंच करही ,चन्द्र कुमार अग्रवानी सरपंच रिस्गाओ , पवन कुमार , लव कुमार , खेमेंद्र साहू , सतीश साहू ,यू एल कौशिक CMHO उपस्थित रहे और वही राकेश कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी ,विजय शंकर ध्रुव ,सुपरवाईजर, सी कोर्राम एलएचव्ही, तेजराम निषाद लेब टेक, यजुवेन्द्र सोम फार्मासिस्ट कु कमलेश्वरी साहू स्टाफ नर्स, सेतु नंदनी एएनएम, योगेश्वरी साहू सीएचओ,ज्योति ध्रुव सीएचओ, भुपेश निर्मलकर वार्ड बाय, योगिनी ठाकुर आया, ग्राम के सभी मितानिन, खंड समन्वयक मितानीन कार्यक्रम,नेमूचंद साहू तथा एम्बुलेस चालक, नरेश, राहुल, शिकारी राम साहू,अगस्त कामडे का विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post