सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ क्षेत्रांतर्गत कोड़लियर मिचिंगपारा के जंगल से रिकवर किया भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, युद्धक सामग्री, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं
• *थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोडलियार मिचिंगपारा के नजदीक जंगल से भारी मात्रा में नक्सल डंप हुआ बरामद।*
• *विस्फोट सामग्री, बैटरी, वायर, पो, नक्सली वर्दी और नक्सल साहित्य हुआ बरामद।
• *बीडीएस टीम एवं सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए की गई बरामदगी।
• *घटना स्थल पर कुतुल एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सलियों की उपस्थिति की आशंका।
भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), भा.पु.से. श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में नक्सल मुक्त जिला नारायणपुर के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान अपने चरम पर है। इसी तारतम्य में कोडलियार क्षेत्रांतर्गत डी-माइनिंग/सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आईईडी होने की आशंका पर बीडीएस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक सर्च किया गया; जिसमें भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री, बैटरी, वायर, पो, नक्सली वर्दी और नक्सल साहित्य बरामद हुआ। जिसे बीडीएस टीम के सहयोग से सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर बरामदगी की कार्यवाही की गई।
बरामदगी स्थल के आसपास नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी की सक्रियता की पुष्टि करती है, जो सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को हानि पहुँचाने की मंशा से विस्फोटक लगाते हैं। पुलिस बल एवं सुरक्षा एजेंसियाँ निरंतर सघन सर्चिंग एवं डी-माइनिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं। सुरक्षा बल को मिली इस सफलता में कोड़लियर में तैनात जिला बल, आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की "बी" समावय और कुतुल में तैनात जिला बीडीएस टीम के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कोड़लियर क्षेत्र में हाल ही में 25 तारीख को 5-5 किलो वजनी 5 आईईडी बरामद कर नष्ट किया गया है।
रिकवरी स्थल से निम्नानुसार सामग्री बरामद की गई है :-
1. विस्फोटक पदार्थ
2. लिथियम बैटरी
3. बूबी ट्रॉप स्वीच और अन्य स्विच
4. बायोकेंग वॉकी चार्जर अडापटर
5. नक्सली वर्दी, बेल्ट
6. युद्धक सामग्री, जैसे सिलिंग, पोच, बैग, इत्यादि
Post a Comment