सुकमा - सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की “ऑर्डिनेंस फैक्ट्री” को ध्वस्त कर दिया है।वही नक्सलियों के मनसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया है ।छिपाया गया भारी मात्रा में हथियार-बारूद को जवानों ने बरामद कर लिया है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला बल सुकमा कैम्प मेट्टागुड़ा से रवाना हुई थी और कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त टीम ने ग्राम कोईमेंटा के जंगल-पहाड़ियों में छिपाई गई नक्सलियों की हथियार व विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है।
वर्टिकल मिलिंग मशीन, बेंच वाइस, ग्राइंडर, गैस कटर
बीजीएल लांचर (02 नग), बीजीएल हेड्स (94 नग), शेल (12 नग)
डायरेक्शनल IED पाइप्स, बोरवेल ड्रिलिंग बिट, ट्रिगर मैकेनिज्म
हथियार बनाने के लिए प्रयुक्त मोल्डिंग पॉट्स, स्टील पाइप्स (80 नग), आयरन स्क्रैप्स और अन्य उपकरण
सुरक्षा बलों की एसपी किरण चव्हाण के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही
सुरक्षाबलों ने बताया कि नक्सली इस फैक्ट्री के जरिये बड़ी साजिश रच रहे थे और सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे। लेकिन समय रहते इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।
सुकमा पुलिस ने अपनी ओर स्पष्ट किया है कि आगामी भविष्य में भी नक्सल विरोधी अभियान तेज गति से जारी रहेगा।
Post a Comment