खबर बाज न्यूज़

माकड़ी कांटगांव के कन्या आश्रम में 10 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत ,गले में टाई फंसने से दम घुटने की आशंका

कोंडागांव/माकड़ी - माकड़ी कांटागांव स्थित कन्या आश्रम में रह रही 10 वर्षीय बच्ची कुमारी चंपा की अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आश्रम के सभी बच्चे खाना खाकर खेल रहे थे उसके पश्चात उसकी सहेलियों द्वारा मृतिका की बेहोश होने की खबर दी जिससे बताने पर हरियाली मरकाम, इल्ला सिंह ठाकुर, स्वीपर जयबती ,रसोईया प्रतिभा नाग के साथ जाकर देखें तो (चंपा )मृतिका जमीन पर बेहोश पड़ी थी और टाई गले में फंसी हुई थी जिसे तत्काल निकाला गया और उप स्वास्थ्य केंद्र कांटा गांव में ले जाया गया वहां से चिरायु वाहन में सीएचसी माकड़ी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बी एन एस कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हादसा हुआ है पुलिस जांच में जुटी हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा आश्रम प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीएम द्वारा सीएचसी माकड़ी में आकर इस पर जानकारी ली गई। उसके पश्चात कन्या आश्रम कांटगांव में जाकर अभी पूछताछ चल रही है।
 
मंडल संयोजक ऋषि नागवंशी ने बताया
यह जो घटना है वह मुझे अधीक्षका के द्वारा पता चला की बच्ची बेहोश हो गई है फिर मैंने उसे अस्पताल लाने को कहां यहां पर डॉक्टरों ने देखा फिर उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची बेहोश थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटा गांव में जब लाया गया था तो बच्ची बेहोश थी उसके पश्चात जब माकड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तब बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post