रायपुर - कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुँच चुकी है। पर्यवेक्षक लगातार कार्यकर्ताओं से राय-मशवरा कर रहे हैं और सभी ब्लॉक क्षेत्रों से फीडबैक एकत्रित किया जा रहा है। आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से विस्तृत फीडबैक लिया गया, जिसमें संगठन को मजबूत करने और नए नेतृत्व को सामने लाने की मांग प्रमुख रूप से उठी।
सूत्रों के अनुसार, भावेश बघेल का नाम इस बार रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आया है। वे लंबे समय से संगठन में सक्रिय, कर्मठ और जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्षरत नेता माने जाते हैं। बघेल ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कई बार जनता के बीच रहकर आवाज उठाई है, चाहे वह किसान, मजदूर या युवाओं से जुड़ा मुद्दा हो — वे हमेशा अग्रणी भूमिका में रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने के लिए भावेश बघेल जैसे जमीनी, युवा और संघर्षशील कार्यकर्ता को नेतृत्व सौंपना समय की मांग है। उनका मानना है कि इससे पार्टी का जनाधार ग्रामीण क्षेत्रों में और मज़बूत होगा।
वहीं, इस पद के लिए प्रवीण साहू और पप्पू बंजारे जैसे नाम भी चर्चा में हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं। मगर अधिकतर कार्यकर्ताओं की राय है कि संगठन की एकता और मजबूती के लिए ऐसा नेतृत्व चुना जाए जो हर स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ हो और कांग्रेस की विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में सक्षम हो।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का नाम अंतिम रूप से तय किया जा सकता है। सभी की निगाहें अब पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि रायपुर ग्रामीण का नेतृत्व किसके हाथों में सौंपा जाएगा।
Post a Comment