खबर बाज न्यूज़

सुकमा डोंडरा पंचायत के सुन्नमगुड़ा में 3 किलोमीटर कच्चा रास्ता बना मुसीबत,गर्भवती महिला को उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया चारपाई पर

ब्रेकिंग कोंटा - 

डोंडरा पंचायत के सुन्नमगुड़ा में 3 KM कच्चा रास्ता बना मुसीबत, गर्भवती महिला को चारपाई पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया।

बरसों से मरम्मत न होने के कारण ग्रामीण, मरीज और गर्भवती महिलाएं भारी परेशानी झेल रहे हैं; विकास के दावों की खुली हकीकत।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तुरंत रास्ता पक्का कराने की मांग।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि आंख खोलें और इस बदहाल रास्ते को पक्का करवाकर वास्तविक विकास दिखाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post