कोंडागांव/माकड़ी -
सीवी डेवलेपमेंट सोसाइटी द्वारा जिला कोंडागांव के द्वारा ग्राम शामपुर में जिला स्तरीय जागरुकता सत्र का आयोजन किया था कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा प्रोग्राम कोडीनेटर पेंग्सोमिर ई बोराह के द्वारा शिवि के कार्यों और उद्देश्य पर चर्चा की गई।
जिसमे महिला सशक्तिकरण, महिला क्षमता निर्माण, महिला नेतृत्वकरण, आजीविका मिशन पर चर्चा की गई महिला हिंसा व हिसा के प्रकार, दहेज प्रथा, टोनही प्रताड़ना, समानता, लिंग भेद भाव, रंग भेद भाव, सखी वन स्टॉप सेंटर 181 में मिलने वाली सुविधाएं, बाल कल्याण समिति विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं समस्याओं पर भी चर्चा किया गया, सखि वन स्टॉप सेंटर से स्वीटी दास के द्वारा प्रकरण से संबंधित मुद्दों पर बात चित कर समस्याओं पर परामर्श दिया गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जिला सचिव गायत्री सहाय वरिष्ट अधिवक्ता सुरेंद्र भट्ट द्वारा कानूनी अधिकार, महिलाओ के भरण पोषण, संबंधी व जमीनी विवाद संबद्ध समस्त जानकारी दी।
डीएसपी स्निग्धा सलामे ने घरेलू विवाद पति पत्नी विवाद, झगड़े,मोटर यान,पॉक्सो एक्ट, किसी भी मामले से जुड़ी बातें बताई आपदा प्रबंधन से नगर सैनिक गौर गोपाल मिस्त्री के द्वारा सिलेंडर गैस में आग जनी होने से बचाव के बारे में प्रायोगिक विधि द्वारा करके बताया गया इस औसर पर शिवी कार्यकर्ता श्रीमती ईशवन पटेल, ग्राम सरपँच देवेंद्र मरकाम ,ग्राम पटेल हरेन्द्र प्रसाद पटेल, कोटवार महेश दास मानिकपुरी ,जनपद सदस्य अंगत पटेल,संकुल समन्यवक अमिताभ मिश्रा,भानु ठाकुर,शालिनी पटेल, दिव्या मरकाम,वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और महिला मानव प्रतिरक्षक समेत सैकड़ो महिलाएं जिला स्तरीय जागरूकता सत्र में शामिल रही।
Post a Comment