खबर बाज न्यूज़

बीस वर्षों के बाद नगरी के वार्ड नंबर 1 को मिली बड़ी सौगात,उचित मूल्य की दुकान का किया गया शुभारंभ

धमतरी/नगरी - नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 01 हरदी भाठा मोड़, संगवारी ढाबा के पास वार्डवासियों के लंबे इंतज़ार के बाद उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया गया। लगभग 20 वर्षों से वार्ड में यह सुविधा नहीं थी, जिसके कारण लोगों को राशन सामग्री के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता था।

वार्डवासियों में दूदेश्वरी, कपील साहू, आराधना देवांगन, चंद्रहास साहू, भुजबल साहू, महेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पार्षद राजा पवार और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
वार्ड पार्षद राजा पवार ने कहा कि वार्ड नंबर 01 में पिछले 20 वर्षों से उचित मूल्य की दुकान नहीं थी। इसके अभाव में वार्डवासियों को राशन लेने के लिए दूर-दराज के इलाकों तक जाना पड़ता था। वार्डवासियों की इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप आज यह सुविधा शुरू हो सकी है। उन्होंने कहा कि यह वार्ड के लिए विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजा पवार, अश्विनी निषाद, शंकर देव, आस्करण पटेल, चलेश्वरी साहू, मिक्की गुप्ता, टुकेश्वरी और अंबिका ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post