धमतरी - गोंडवाना समाज सेवा समिति युवा प्रभाग तहसील नगरी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधियों ने बेलरगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को बेलरगांव की एक गरीब आदिवासी महिला के साथ भाजपा मंडल बेलरगांव अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी द्वारा उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ एवं मानसिक उत्पीड़न का प्रयास किया गया था।घटना की शिकायत पर थाना बोरई में 07 अक्टूबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई, बावजूद इसके अब तक पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस उदासीनता से आदिवासी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
गोंडवाना समाज सेवा समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। समाज के लोगों ने कहा कि यह मामला न केवल एक महिला के सम्मान से जुड़ा है, बल्कि पूरे आदिवासी समाज के आत्मसम्मान का प्रश्न है।पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में आदिवासी समाज ने बेलर बंद का आह्वान किया है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा और इसका उद्देश्य प्रशासन को जागरूक करना है कि पीड़ित महिला को शीघ्र न्याय मिले।ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के युवा प्रभाग के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment