बारसूर सातधार पुल के ऊपर काले कलर के स्कॉर्पियो वाहन में स्टंट करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है ।बता दे युवती रील बनाने के लिए स्कॉर्पियो के ऊपर बैठकर स्टंट कर रही थी जिसका वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा था।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर यातायात पुलिस दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत समन शुल्क वसूला और वही स्टंट बाज युवती को थाने बुलाकर सख्त समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसे खतरनाक कृत्यों से बचें, जो स्वयं और दूसरों की जान को खतरे में डाल सकते हैं।
Post a Comment