खबर बाज न्यूज़

थाना बोराई में विजयादशमी के अवसर पर शास्त्र विधि पूर्वक शस्त्र पूजन सम्पन्न

नगरी - धमतरी जिले के थाना बोराई में परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना परिसर को सुबह से ही साफ-सफाई कर सजाया गया।जिसके बाद शस्त्रागार की विशेष रूप से स्वच्छता की गई और विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन सम्पन्न हुआ।

थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने स्वयं परंपरागत रीति से शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजन के दौरान शस्त्रों को सजाया गया और विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ उनका पूजन किया गया।

एस आई राकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शस्त्र पूजन की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। विजयादशमी के दिन शस्त्रों की पूजा की जाती रही है, उसी  परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है।

पूरे आयोजन के दौरान थाना स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने आस्था और श्रद्धा के साथ शस्त्र पूजन में भाग लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post