खबर बाज न्यूज़

कुंदेली सीआरपीएफ कैम्प के पास महिला से अनाचार के बाद हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

ब्रेकिंग दंतेवाड़ा 
रिपोर्टर - कमलेश सिंह ठाकुर

कुंदेली सीआरपीएफ कैम्प के पास महिला से अनाचार के बाद हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव।

नवरात्रि समापन के बाद दशहरे के दिन अपने गांव कुंदेली लौट रही थी महिला।

दरिंदों ने घसीट कर जंगल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम, महिला का मोबाइल 'फ्लाइट मोड' पर मिला।

CPI जिला सचिव ने कहा बस्तर में ऐसी बर्बरताएँ नई, 7 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।

Post a Comment

Previous Post Next Post