नारायणपुर - आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अबुझमाड़ के पंचायत सचिवों पर वनमंत्री केदार कश्यप का ऐसा दबाव रहा कि उन्होंने बीजेपी के नेता को 2 करोड़ रुपए का एडवांस चेक कार्य शुरू होने से 9 महिना पहले ही काटकर दिया। उक्त राशि से वह भाजपा नेता ब्याज कमाने का काम रहा है। सचिवों ने नियमों को ताक पर रखकर एक ही व्यक्ति को 2 करोड रूपये का चेक काटकर देना जांच का विषय है। निति आयोग की नीति बदलकर बीजेपी के लोग अपना घर भरने लगे है वनमंत्री जी को अपने चहेतों के लिये पंचायतो का अधिकार छीनने का खेल बंद करना चाहिए।
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि जो भी कार्य हो रहा है वह पारदर्शी हो और सभी कार्य ग्रामीणों के जानकारी मे हो ताकि गांव का विकास बेहतर ढंग से हो सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके
आम आदमी पार्टी जिला प्रसासन से मांग करती है कि जिला प्रसासन सरपंच सचिवों को तुरंत बर्खास्त कर सचिव सरपंचो के द्वारा आहरण किए गए राशि को ब्याज सहित वसूली किया जाए और गांव के विकास में इसे विधिवत नियम अनुसार लगाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आने वाले 5 दिनो में आम आदमी पार्टी नारायणपुर जल्द ही जनपद पंचायत ओरछा का घेराव कर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
Post a Comment