दंतेवाड़ा
बैलाडीला क्षेत्र में एनएमडीसी उपक्रम के साप्ताहिक अवकाश को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बुधवार से रविवार किए गए साप्ताहिक अवकाश परिवर्तन पर आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों से बुधवार को अवकाश का चलन रहा है, जिससे कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों को सरकारी कार्यों, दस्तावेज़ निर्माण और योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा मिलती थी। लेकिन हाल ही में एनएमडीसी मुख्यालय हैदराबाद द्वारा साप्ताहिक अवकाश को रविवार कर दिए जाने से हजारों ठेका श्रमिकों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुंजाम ने बताया कि इस बदलाव से लगभग 3000 से अधिक ठेका श्रमिक परिवारों पर असर पड़ा है। अब उन्हें राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति-निवास प्रमाण पत्र, बच्चों के टीकाकरण और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि नियमित कर्मचारियों को अधिक छुट्टियाँ मिलती हैं, लेकिन ठेका श्रमिक सीमित अवकाश के कारण अपने जरूरी सरकारी कार्य पूरे नहीं कर पा रहे। इससे वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन, जिला कलेक्टर और राज्य सरकार से रविवार के बजाय बुधवार को अवकाश पुनः लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को इस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए स्थानीय जरूरतों और सामाजिक प्रभावों को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए।
अरविंद कुंजाम ने उम्मीद जताई कि एनएमडीसी प्रबंधन इस निर्णय पर पुनर्विचार कर ठेका श्रमिक वर्ग के हित में सकारात्मक कदम उठाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।
Post a Comment