संयुक्त छात्रावास बस्तर संभाग के द्वारा संभाग के विभिन्न जिलों के छात्रावासो का संभाग स्तरीय बैठक दिनांक 16 अक्टुबर 2025 को पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास धरमपुरा में आयोजित किया गया बैठक का मुख्य उद्येश्य संभागीय स्तरीय पदाधिकारी का गठन और संभाग के सभी छात्रावासों में होने वाली समस्या पर विचार विमर्ष करना,संभाग स्तरीय बैठक समरोह में मुख्य अतिथि के रुप में मा.श्री हूंगाराम मरकाम जिला पंचायत सदस्य जिला सुकमा जिनके उपस्थिति में सम्भागीय अध्यक्ष चिरंजीवी मौर्य और उपाध्यक्ष रयतु कश्यप को मनोनीत किया गया, हाल में ही रयतु कश्यप को रा.से.यो में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित हुए ,रयतु कश्यप वर्तमान में सयुक्त छात्रावास जिला कोंडागांव के जिला अध्यक्ष भी है जन्होने सम्भाग स्तर बैठक में कोंडागांव छात्रावासों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रावसों की समस्याओं जैसे भोजन सहाय राशि बरामासी करना,छात्रवृति में वृद्धि,पी एम टी कन्या छात्रावास में सीट वृद्धि ओर भवन निर्माण इत्यादि समस्या को रखा।
कोंडागांव से रयतु कश्यप बने बस्तर संभागीय छात्रावास उपाध्यक्ष
धर्मेन्द्र यादव
0
Post a Comment