कलेक्टर कोंडागांव एवं जिला पंचायत सीईओ के दिशा निर्देशन मे बस्तर ओलम्पिक कार्यक्रम के तहत जागरूकता मशाल रैली का आयोजन किया गया जिससे खेल के माध्यम से स्वस्थ्य रहने हेतु जागरूक किया गया साथ ही भारत माता की जय हमचो बस्तर कितरो सुन्दर बस्तर खेलेगा बस्तर जीतेगा जय घोष के साथ रैली निकाली गईं ।
इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष श्री मति जुगबती पोयाम माकड़ी सरपंच श्री मति रुखमणि पोयाम उप सरपंच श्री शंकर बघेल भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री संजू ग्वाल भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि चंदन साहू व वरिष्ठ भाजपा सदस्य कृष्णा पोयाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धुरडे बी ई ओ श्री सुखराम देवांगन एवं बिहान से बी पी एम श्री परमेश्वर चंदेल पी आर पी मनीष चौहान मंजू महंत मीना सुरोजीया दसरथ पटेल एवं समूह की महिलाये उपस्थित रहीं।
Post a Comment