खबर बाज न्यूज़

खुदुरपानी में लईका घर केंद्र शुभारंभ,बच्चों के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा लईका घर -अरुण सार्वा

नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भैसामुड़ा के आश्रित ग्राम खुदुरपानी स्थित लईका घर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा एवं कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने फीता काटकर केंद्र जनता को समर्पित किया।

केंद्र का शुभारंभ कर अतिथियों ने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा पालकों से मुलाकात कर केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सार्वा एवं कलेक्टर श्री मिश्रा जी ने केंद्र का अवलोकन कर केंद्र के प्रबंधन की प्रशंसा की तथा कहा कि केंद्र के माध्यम से 7 माह से 3 साल के बच्चों को उनके विकास में काफी मदद मिलेगी।

इस दौरान मोबाईल क्रैशिज संस्था के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में 53 केंद्र नगरी विकासखंड में संचालित हो चुके हैं। खुदुरपानी में पात्र 13 बच्चे हैं और बच्चों के लिए यह केंद्र आज गांव को समर्पित हो गया है। और साथ ही शासन की विशेष प्राथमिकता वाले गांव कमार बस्तियों में भी लईका घर खुलने की जानकारी अतिथियों को दी गई। केंद्र प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा।


अतिथियों को जानकारी दी गई कि केंद्र में तीन टाइम का भोजन बच्चों को दिया जाता है। 
सवेरे सत्तू मडिया का हलवा दिया जाता है मंझनिया चांवल, दाल, खिचड़ी, सब्जी, अंडा दिया जाता है व सायंकाल सूजी का हलवा दिया जाता है। 
इसके अतिरिक्त कुपोषित बच्चों को चौथा व पांचवा बार अतिरिक्त भोजन दिया जाता है।

अतिथियों को जानकारी दी गई लईका घर का संचालन मोबाईल क्रेशिज संस्था व सहयोग अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा हो रहा है। 

केंद्र शुभारंभ के अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम,  तहसीलदार श्री शिवेंद्र सिन्हा , वनमंडल अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरपंच श्रीमती मुकेश्वरी ध्रुव, उपसरपंच लखन मंडावी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

लईका घर कार्यक्रम मोबाईल क्रैशिज संस्था से मुकेश कुमार वर्मा, सरोज पटेल, मंजूलता साहू, देखभाल कार्यकर्ता श्रीमती चमेली यादव, श्रीमती रिंकी साहू उपस्थित थे।
Video 

Post a Comment

Previous Post Next Post