खबर बाज न्यूज़

पी.एम. श्री सेजेस फरसगांव में हेल्थकेयर विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

कोंडागांव/फ़रसगांव - पी.एम. श्री सेजेस फरसगांव में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थकेयर ट्रेड में अध्ययनरत कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फरसगांव में आयोजित किया गया।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को अस्पताल प्रणाली एवं उनके कार्यों व संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बायोमेडिकल मैनेजमेंट, वेक्सीनेशन, कंगारू मदर केयर, ओ.आर.एस. घोल की तैयारी, ओ.पी.डी., आई.पी.डी., पैथोलॉजी, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, एन.आर.सी. एवं फार्मेसी विभाग का अवलोकन किया तथा संबंधित प्रक्रियाओं की व्यावहारिक समझ प्राप्त की।

कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री महावीर प्रसाद जैसवाल, व्यावसायिक प्रशिक्षक श्रीमति बिंदु पांडेय एवं श्री तुलेन्द्र जंघेल उपस्थित रहे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रभावती ज्योतीरमई, डॉ. महेश अहिरवार (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।

शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवहारिक जानकारी देकर उन्हें जागरूक एवं दक्ष बनाना था। कार्यक्रम अत्यंत सफल और ज्ञानवर्धक रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post