38वीं वाहिनी भा0ति0सी0पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा नव स्थापित कम्पनी आपरेटिंग बेस (COB) आदेर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क पशु चिकित्सा (वेटनरी) शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदेर,धोंदरबेड़ा, ओरछामेटा, इदवाया, नयनगुंडा, स्कूलपारा के ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही पशुओं की जांच कर निशुल्क पशु औषधियां भी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर के पश्चात सभी ग्रामीणों के लिए सामूहिक भोजन (लंच) की व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम में पुरूष मरीज-96, महिला मरीज-38 व बच्चे-15 कुल मरिज-149 का मुफ्त इलाज व दवाईयां का वितरण किया गया।
इसमें गाय- 22, बैल-13,सूअर-35, बकरी-121, मुर्गी (पोल्ट्री)-152, कुत्ते-12, कुल पशु- 355 की जांच व इलाज किया गया।
इस निः शुल्क मेडिकल एवं वेटनरी शिविर का आयोजन रोशन सिंह असवाल कमाण्डेंट 38वीं वाहिनी के दिशा - निर्देशानुसार सी0ओ0बी0 आदेर में डाॅ. राजबीर सिंह, (सी0वी0ओ0), विकास प्रसाद साहु, उप सेनानी, संजीव कुमार परोचे,सहा0सेनानी एवं डाॅ. पुनित भगत (चिकित्सा अधिकारी) तथा भा0ति0सी0पुलिस बल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस शिविर के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणो और पशुपालको को बडी राहत मिली। आईटीबीपी की इस पहल से ग्रामीणों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पशु पालन के प्रति जागरूकता बढी है।
यह कार्यक्रम स्थानीय जनता और सुरक्षा बलो के बीच आपसी विशवास, सहयोग और सौहार्द को और अधिक मजबूत करने में सहायक सिद्व होगा व सुरक्षा बलो के प्रति लोगो का विशवास ओर दृढ़ होगा ।
Post a Comment