खबर बाज न्यूज़

नाबालिग पीड़िता को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया चंद घंटे म किया गिरफ्तार

फ़रसगांव

नाबालिग पीड़िता को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार किया है।प्रार्थिया पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि पीड़िता का जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से सुन्दर लाल उर्फ गप्पु नेताम निवासी फरसगांव हुयी थी। फिर दिनांक 02 अगस्त के रात्रि 11 बजे पीड़िता को फोन कर बोला धमकी दिया गया कि मैं तुमसे मिलने के लिए तुम्हारे घर के बाहर खड़ा हूँ यदि बाहर नही आओगी तो मैं तुम्हारे घर के अन्दर आ जाऊंगा और बदनाम कर ढुंगा बोला तब पीड़िता डर के कारण घर के बाहर आयी तो आरोपी जबरदस्ती पीड़िता के हाथ को खींचकर अपने घर ले गया। पीड़िता के मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना कर बलात्कार किया और किसी को बतायेगी तो जान से मार देने की धमकी दिया। तब पीड़िता किसी को नही बतायी और कई बार मारने पीटने व बदनाम करने की धमकी देकर घर के बाहर बुलाकर पीड़िता के साथ लगातार जबरदस्ती बलात्कार करता रहा और पीड़िता गर्भवती हो गयी।आरोपी सुन्दर लाल को पीड़िता द्वारा जानकारी देने पर आरोपी द्वारा पीड़िता से शादी करने से मना कर दिया गया और धमकाया कि तुम्हारी बदनामी होगी किसी को बतायेगी तो मैं तुम्हें जान से मार के फेंक दूंगा और तुम्हारे पेट में पल रहे बच्चे को भी मार दूंगा। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध बीएनएस, पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत सुन्दर लाल नेताम उर्फ गप्पु पिता स्व. सुखदेव नोतम उम्र 25 वर्ष निवासी बाजारपारा फरसगांव को पता तलाश गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना कठार, आरक्षक घनश्याम यादव, शंकर मरकाम, अजय मरकाम भूमिका रही है। प्रभारी फरसगांव, सउनि. पिताम्बर प्रेमलाल मरकाम की उल्लेखनीय रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post