प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोस्ट मैट्रिक बालक, विज्ञान छात्रावास एवं कन्या छात्रावास कोंडागांव का संयुक्त रूप में नवीन छात्र छात्राओं का स्वागत एवं परिचय समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री उत्तम कुमार मोहबिया ( सहायक संचालक आदिवासी कल्याण विकास विभाग कोंडागांव) विशिष्ट अतिथि डॉ किरण नुरुटी (सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र, शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव) श्री शशिभूषण कन्नौजे (सहायक प्राध्यापक, छात्रावास निगरानी समिति अध्यक्ष) श्री शोभाराम यादव (सहायक प्राध्यापक) श्री अर्जुन सिंह नेताम (सहायक प्राध्यापक) छात्रावास अधीक्षक श्री एम आर कोमरा,श्री बृजलाल नाग अधीक्षक, श्रीमती मधुबाला शील (अधीक्षिका कन्या छात्रावास) श्रीमती ननकी वैष्णव (कन्या छात्रावास निगरानी समिति उपाध्यक्ष) पी एम टी संयुक्त छात्रावास जिलाध्यक्ष रयतु कश्यप, कुमारी बरखा नाग (जिलाउपाध्यक्ष )कुमारी मनीषा नेताम (अध्यक्ष पीएमटी कन्या छात्रावास कोंडागांव) पूर्व छात्र मुकेश पोयाम (जिलाध्यक्ष आदिवासी युवा छात्र संगठन कोंडागांव)ओजस्वी नेताम(संरक्षक),अनुराज कोर्राम (उपाध्यक्ष)कमलेश मरकाम(सचिव), करीना नेताम, बरखा नाग (उपाध्यक्ष) पीएमटी कन्या छात्रावास कोंडागांव, एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सभी नवीन छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी साथ ही प्रत्येक क्षेत्रों में भाग लेने को कहा, छात्रावास निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री शशिभूषण कन्नौजे ने छात्रावास जीवन की महती बताते हुए बच्चों को अपनी मंजिल तक पहुंचने की बात कही। डॉ किरण नुरुटी ने नए बच्चों को बधाई देते हुए नवीन युवा छात्र छात्राओं को देश की उभरते भविष्य हो अनुशासन के साथ आगे बढ़ने को कहा।
छात्रावास अधीक्षक श्री एम आर कोमरा ,बृजलाल नाग और मधुबाला शील अधीक्षिका ने सभी छात्र छात्राओं को हमेशा आगे बढ़ने तथा अपना नाम छात्रावास की नाम को हर क्षेत्रों में ऊंचा करने और अपनी मंजिल को पाने को कहा। संयुक्त छात्रावास के अध्यक्ष रयतु कश्यप ने सभी अतिथियों का और नवीन छात्र छात्राओं की बधाई, आभार व्यक्त करते हुए स्वागत और परिचय समारोह की समापन की घोषणा की।
Post a Comment