खबर बाज न्यूज़

शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में मतदाता जागरूकता पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई  एवं स्वीप (SVEEP) के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुभारंभ प्राचार्य डॉ.सरला आत्राम  के उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों से कहा कि— “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है, जो लोकतंत्र को सशक्त बनाता है।”

कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा, निबंध लेखन तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

परिचर्चा का विषय था — “लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति: क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं?” जिसमें प्रतिभागियों ने अपना अपना विचार रखा 

छात्रों के द्वारा चुनाव में प्रलोभन एवं जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का मंचन किया गया ।इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी शशिभूषण कन्नौजे कैम्पस एंबेसडर रयतु कश्यप तथा डाली ठाकुर ने अपने विचार साझा करते हुए युवाओं से कहा कि राजनीति तभी सशक्त होगी जब मतदाता सजग और जिम्मेदार होंगे  जिससे योग्य प्रतिनिधि चुनकर आएंगे तो राष्ट्र का विकास सही दिशा में होगा ।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों एवं स्वयंसेवकों ने “लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया में मीडिया की भूमिका” विषय पर अपने मौलिक विचार प्रस्तुत किए।साथ ही, नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रभावशाली स्वलिखित नारों का वाचन किया, जिनमें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश निहित था।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी से आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मीदास मानिकपुरी,अम्बरदास बैरागी,पूर्णिमा कंवर,परमिला ठाकुर, जगतू  नेताम, पुष्प जायसवाल एन.एस.एस. अधिकारी, स्वीप टीम और महाविद्यालय  के छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post