बिग ब्रेकिंग - धमतरी/नगरी
नगरी ब्लॉक के खुदूरपानी ग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां खेत के समीप के नाले के पेड़ में युवती की फांसी पर लटकती लाश मिली है।युवती की पहचान लोकेश्वरी मंडावी पिता स्व. पुनित मंडावी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि जो 13 अक्टूबर को दोपहर से खेत की ओर घास काटने के नाम पर घर से निकली हुई थी। ग्रामीणों ने युवती की पतासाजी किया जिसके बाद खेत की तरफ नाले में पेड़ पर युवती की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है। मामले में नगरी पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती का पोस्टमार्टम कराया है.....।
Post a Comment