धमतरी - सर्व यादव समाज का बैठक मां शीतला के प्रांगण राधा कृष्ण यादव भवन में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान इष्टदेव राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर समाज की संगठन और मजबूती की प्राथना की गई तत्पश्चात बैठक में मनोनित सभापति चिन्ता राम यादव और समाज के अध्यक्ष नन्द यादव जी के अध्यक्षता में गोवर्धन पूजा महोत्सव की विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुआ ।बता दे कि प्रति वर्ष की भांति मनाए जाने वाला महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा गोवर्धन पूजा महोत्सव इस वर्ष विशेष और भव्य रूप से मनाया जाएगा समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि गोवर्धन पूजा महोत्सव विगत वर्षों से परंपरानुसार चली आ रही है जो कही ना कही समाज की एकता और संगठन समानता को बनाए रखती हैं।
इस महोत्सव पूरे समाज में संगठन और समाजिक मूल्यों ढांचों को और बेहतर बनाने और समानता स्थापित को बढ़ावा देती हैं और इस बैठक में गोवर्धन पूजा महोत्सव को शांति और सुचारू रूप से मनाए जाने के लिए समाज के युवावर्ग को एक विशेष जिम्मेदारी दी गई है और सर्व यादव समाज के समाजिक बंधुओं को एक अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई जो इस वर्ष विशेष भव्य रूप से कार्यक्रम होगा जिसमें कृष्ण सजावट,कलश सगावट, और राउत नाचा भी विभिन्न क्षेत्रों को आमंत्रित किया जाएगा और साथ ही साथ प्रदेश एवं जिले के प्रतिनिधि सहित छेत्र के प्रतिनिधियों को अतिथि के रूप पाया जो छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र में होने वाला यह दिव्य और भव्य महोत्सव होता है जो काफी ममनमोहक और देखने लायक होता है इसी मौके पर समाज के पदाधिकारियों ने गोवर्धन भाटा स्थल में पहुंच कर टीना सेट निर्माण के कार्य पर जायजा लिया गया जो टीना सेट निर्माण कार्य पिछले 10 वर्ष से लंबे समय तक मांग की जा रही थी जो प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा स्वीकृति से प्राप्त हुआ जो वर्तमान निर्माण कार्य को देखते हुए कुछ सुधार कराने की बात आईं है।
समाज के पदाधिकारियों ने कार्य के संबंधित ऐजेंसी को अवगत करवाया गया समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह जगह धार्मिक और पवित्र स्थल है जिसका निर्माण मजबूती से होना चाहिए जो कार्य को देखते हुए इंजीनियरिंग टेकनिकल पर सुधार हो उदाहरण पेश करते हुए जो कि पूर्व में बना बिल्डिंग समाज ने बैठक में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो कही न कही समाज की पदाधिकारीयों गुणवत्ता को देखा जा रहा है और आज के इस विशेष बैठक पर युवाओं का चंदन बंधन से सम्मान किया गया और समय के अभाव में नई पदाधिकारियों का चयन अगले 26 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।
आज के इस विशेष बैठक पर समाज के क्षेत्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे महिला प्रकोष्ठ, युवाप्रकोष्ठ व नगरी भोथली तुमड़ी बहार भैसा मुडा खम्हरिया पावद्वार घटुला बेलर अलग अलग क्षेत्रों से युवक युवती भारी संख्या उपस्थित रहे।
Post a Comment