Homeबीजापुर डॉक्टर की लापरवाही से दो माह के सूर्यांश की हुई मौत धर्मेन्द्र यादव October 28, 2025 0 बीजापुर ब्रेकिंग -स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने।डॉक्टर की लापरवाही से दो माह के सूर्यांश की हुई मौत। बच्चे को सर्दी खांसी की समस्या के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली लेकर पहुंचे थे परिजन।डॉक्टर ने पांच इंजेक्शन लगाया इसके बाद बच्चे की हुई मौत।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप।आवापल्ली थाना क्षेत्र का पूरा मामला। You Might Like View all
Post a Comment