खबर बाज न्यूज़

माकरदोना हत्याकांड का हुआ खुलासा,24 घंटे के अंदर ही हत्या के आरोपी ससुर और दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी - जिले के ग्राम माकरदोना हत्याकांड का खुलासा हो गया है।24 घंटे के अंदर ही हत्या के आरोपी ससुर और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पूरी जानकारी बता दे तो ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में एक युवक भानूप्रताप मण्डावी उम्र 24 वर्ष, साकिन झुरातराई, थाना मगरलोड अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया था। मृतक के भाई राकेश मण्डावी ने हत्या की थाना केरेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया गया।घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम और थाना केरेगांव पुलिस द्वारा किया गया और डॉक्टर द्वारा किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु को हॉमिसाइडल (हत्या) पाया गया।

थाना केरेगांव पुलिस द्वारा संदेही मुकेश विश्वकर्मा एवं उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी मुकेश विश्वकर्मा ने अपने बयान में बताया कि अपनी पत्नी पर मृतक के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था।हत्या वाले दिन भी मेला के दौरान उसने अपनी पत्नी को मृतक के साथ घूमते देखा था, जिसके चलते आरोपी ने पत्नी को थप्पड़ भी मारा था। इसी अविश्वास और जलन की भावना में आकर उसने भानुप्रताप मंडावी की हत्या कर दी।दोनों आरोपियों से हत्या में उपयोग में लाए हथियार को बरामद कर लिया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

हत्या के खुलासे में एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने क्या कहा -


Post a Comment

Previous Post Next Post