खबर बाज न्यूज़

चैन लिंक एवं गार्डन निर्माण कार्य का ग्राम सांकरा में भूमिपूजन

धमतरी - ग्राम पंचायत सांकरा में चैन लिंक एवं गार्डन निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच नागेन्द्र बोरझा ने की।

मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वा ने अपने उद्बोधन में कहा कि,ग्राम के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। गार्डन निर्माण से ग्रामवासियों को एक सुंदर एवं स्वच्छ वातावरण मिलेगा, जिससे ग्राम की सौंदर्य वृद्धि और जनस्वास्थ्य दोनों में सुधार होगा।

ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, उपसरपं हरीश कुमार साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष सती मरकाम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, पूर्व जनपद सदस्य सुलोचना साहू एवं पूर्व सरपंच शशी ध्रुव उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर पंचगण लव कुमार साहू, जनक साहू, नंदू ध्रुव, हेमलता साहू, खेमराज साहू, राधा साहू, मोहनी तारक, कविता साहू तथा अन्य गणमान्य ग्रामीणजन जैसे पवन साहू, सुगन साहू, माखन साहू, खुमेन साहू, कृपा राम साहू, माया राम साहू, मोहन यादव, दुदेश्वर साहू सहित अनेक ग्रामीणजन एवं पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post