खबर बाज न्यूज़

स्मार्ट क्लास का द कंपटीशन एकेडमी में शुभारंभ

धमतरी/नगरी - नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 6 में संचालित द कंपटीशन एकेडमी नगरी में स्मार्ट क्लास एवं स्मार्ट बोर्ड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीदीप खालसा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा,  पार्षद शैलेश्वरी साहू एवं राजा पवार जनपद सदस्य दुर्गेश नंदिनी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट बोर्ड एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से अब बच्चों को पढ़ाई में और भी सुविधा होगी। किसी भी विषय को समझना आसान होगा और शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित ही वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा भवन में प्रारंभ हुई यह  कोचिंग संस्था विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कार्यक्रम में एकेडमसंचालक श्र  श्रीमती इंदु पटेल  ने बताया कि संस्था की स्थापना का उद्देश्य नगरी नगर के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अवसर दिलाना है।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मनीदीप खालसा ने अपने संघर्षमय जीवन यात्रा को छात्रों से साझा करते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाती है। उन्होंने छात्रों को निरंतर परिश्रम करने एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस पहल को नगरी नगर के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा बताते हुए  प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी।इस कार्यक्रम में द कंपटीशन एकेडमी के सभी स्टाफ सदस्य डायमंड सर ,अजय सर ,रुद्र सर  साथ ही साथ इस एकेडमी के सभी जांबाज कर्म योद्धा और पालक गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post