खबर बाज न्यूज़

युवा कांग्रेस द्वारा बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

आरंग विधानसभा क्षेत्र, नगर पंचायत सामोदा

आरंग विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत सामोदा में बढ़ते हुए बिजली बिल और स्मार्ट मीटर घोटाले के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बड़ा विरोध अभियान चलाया गया।

युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा उपाध्यक्ष सत्येन्द्र चेलक के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान (Astakshar Abhiyaan) चलाया गया,
जनता ने बिजली बिल में हो रही लगातार बढ़ोतरी और सरकार द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर को गरीबों के लिए बोझ बताते हुए अपने हस्ताक्षर कर बिजली बिल का विरोध दर्ज किया।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जनता से दोहरी मार करा रही है—एक तरफ़ लगातार महंगी बिजली, दूसरी तरफ़ बिल वसूली का दबाव। इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस ने जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाने का संकल्प लिया। जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश बार्ले, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष सजल चंद्राकर
पार्षद प्रतिनिधि शोभा साहू पार्षद प्रतिनिधि पिंटू राय पार्षद प्रतिनिधि जगदीश साहू पार्षद देवेंद्र साहू पार्षद प्रतिनिधि लेखु साहू
युवा नेता भीष्म बारले शुभम कुर्रे  सादिक उमाशंकर निषाद नरेंद्र आदिल बलदेव साहू रामू ध्रुवंशी पप्पू साहू आदि युवक कांग्रेस के साथ ही उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post