खबर बाज न्यूज़

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को धमतरी पुलिस ने धरदबोचा - स्कूटी समेत देशी शराब जब्त

धमतरी - जिले में अवैध शराब परिवहन, बिक्री एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।धमतरी पुलिस ने दो महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए एक ओर अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा द्वारा कार्यवाही की गई।
जिलेभर में एक ही शाम में 37 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है।

अवैध शराब परिवहन में आरोपी गिरफ्तार
धमतरी पुलिस ने सिहावा रोड स्थित शराब भट्टी से सिल्वर रंग की प्लेजर स्कूटी क्रमांक CG-05-AB-2249 में अवैध शराब परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ कार्यवाही किया।थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने बताए स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी की और रेड की, जिसके दौरान आरोपी मुकेश कुमार नागेश पिता स्व. जामदयाल नागेश (उम्र 33 वर्ष), निवासी गाड़ापारा साल्हेवार पारा धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। उसकी स्कूटी से 30 नग देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 5 बल्क लीटर 400 एमएल मात्रा, कीमत 2,400/- रूपये तथा स्कूटी क्रमांक CG-05-AB-2249 व वाहन दस्तावेज (कीमत 10,000/-रूपये ) जप्त किए गए।कुल जप्त संपत्ति की कीमत 12,400/- रूपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

भखारा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर की गई कार्यवाही
थाना भखारा पुलिस नेजुनवानी गौठान के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी मोहन लाल ध्रुव पिता शोभाराम ध्रुव उम्र 30 वर्ष साकिन डाही थाना कुरूद को रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपी के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 1,350/- रूपये ) तथा 750/-रूपये नकद बिक्री रकम, कुल 2,100/-रूपये का माल जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

जिलेभर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों पर एक साथ कार्यवाही
धमतरी पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर “शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान” चलाया ।अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, ढाबों एवं ठेलों में शराब सेवन करने वालों तथा शराब परोसने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई।पुलिस ने यादव ढाबा कुरूद, अपना ढाबा कुरूद, पंचू ढाबा कुरूद, झुमुक यादव ठेला भखारा, समीर ढाबा भखारा, देवांगन ढाबा भखारा, बिट्टू ढाबा भखारा, फ्रेंड्स फ्रेंड्स ढाबा भखारा, धर्मेंद्र ढाबा मगरलोड, सोमनाथ ढाबा मगरलोड, देशी रसोई ढाबा मगरलोड आदि जगहों पर कार्यवाही किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post