धमतरी/नगरी - नगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में पार्षद राजा पवार ने एक ज़रूरतमंद दिव्यांगजन को ट्राइसिकल प्रदान कर सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय दिया। लंबे समय से आने-जाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे वृद्ध दिव्यांगजन को यह ट्राइसिकल समाज कल्याण विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई।
पार्षद राजा पवार ने दिव्यांगजन बंसी नेताम की पीड़ा को समझते हुए तत्काल ट्राइसिकल उपलब्ध करवाई, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में काफी सुविधा मिलेगी। ट्राइसिकल प्राप्त कर दिव्यांगजन का चेहरा खुशी से खिल उठा और उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पार्षद राजा पवार, शंकर देव अंबिका ध्रुव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिव्यांगजन बंसी नेताम ने कहा कि यह ट्राइसिकल उनके लिए ‘नई उड़ान’ की तरह है, जिसके सहारे वे अब आसानी से अपनी मंज़िल तक पहुँच सकेंगे। इस पहल की क्षेत्रवासियों ने भी सराहना की और पार्षद के इस प्रयास को जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
Post a Comment