खबर बाज न्यूज़

सर्व यादव समाज का पदाधिकारी बैठक नगरी में हुआ संपन्न,महिला प्रकोष्ठ कर्मचारी प्रकोष्ठ व्यापारी प्रकोष्ठ का 12 का होगा गठन एवं युवाओं को मिलेगा नयी जिम्मेदारी

नगरी- सिहावा नगरी सर्व यादव समाज के अध्यक्ष नंद यादव के अध्यक्षता में पदाधिकारी बैठक संपन्न रहा जिसमें सर्वप्रथम भगवान इष्ट देव राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर समाज की संगठन मजबूती प्रदान करने के लिये विशेष चर्चा किया गया,एवं गोवर्धन पूजा महोत्सव कार्यक्रम सिहावा क्षेत्र की तैयारी हेतु विशेष बैठक बुलाने हेतु दिनांक 12 अक्टूबर दिन रविवार राधा कृष्ण मंदिर यादव समाज भवन (शीतला मंदिर )सिहावा को प्रस्तावित किया गया,सर्व यादव समाज के पदाधिकारीयो ने बात रखा समाज की पूर्व वर्ष गोवर्धन पूजा महोत्सव में जिला प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ,एवं क्षेत्रीय विधायक अंबिका मरकाम , दोनों जनप्रतिनिधियो के द्वारा 10-10 लाख स्वीकृति कि,घोषणा कि गयी थी, जिसमे 10 लाख स्वीकृति राशि प्राप्त होने पर प्रगति कार्य टीना सेड निर्माण कार्य कि जायजा लेने हेतु विशेष चर्चा हुई, बाकी 10 लाख की राशि घोषणा के अनुरूप समय पर प्राप्त न होने पर पुनः अवगत कराने के लिए निर्णय लिया गया, बैठक के दौरान कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए नई ऊर्जा के साथ महिला प्रकोष्ठ कर्मचारी प्रकोष्ठ व्यापारी प्रकोष्ठ का गठन एवं युवा संगठन में नयी जिम्मेदारी देने हेतु बैठक में प्रस्ताव पास किया गया।
सर्व यादव समाज के अध्यक्ष नन्द यादव एवं युवाप्रकोष्ठ अध्यक्ष डी.के यादव ने अपिल किया कि इस वर्ष गोवर्धन पूजा महोत्सव की तैयारी बैठक का गठन हेतु कर्मचारी प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ,एवं युवाप्रकोष्ठ को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर के उपस्थिति दर्ज कर सामाजिक एकता व संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया, इस बैठक में अध्यक्ष नंद यादव उपाध्यक्ष अंकालू राम यादव संरक्षक गोवर्धन यादव संरक्षक दीनदयाल यादव 
युवा अध्यक्ष डीके यादव सचिव श्रवन यादव सह सचिव डोमेन्द्र यादव पूर्व कोषाध्यक्ष बलदाऊ यादव सुनाराम यादव पूर्व संगठन मंत्री चंद्रभान यादव सुरेश यादव निरंजन यादव शैलेश यादव रमेश यादव माधव यादव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post