नाबालिक पीड़िता का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर थाना अनंतपुर के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेलभेजा गया है।बता दे प्रार्थी के रिपोर्ट पर घटना की गम्भीरता को देखते हुए वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) रूपेश कुमार (रा.पु.से.) पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में अनंतपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर तेलंगाना रवाना किया गया था। इस दौरान पीड़िता को आरोपी जगमोहन नाग निवासी पुजारीगुड़ा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उड़ीसा के साथ तेलंगाना राज्य के महबुब नगर जिले के जटचेरला नामक स्थान से बरामद किया गया। विवेचना दौरान धारा 64(1),87 बीएनएस 2023, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।
आरोपी जगमोहन नाग पिता गुरबारू नाग उम्र 19 वर्ष निवासी पुजारीगुड़ा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) के खिलाफ सबूत अपराध पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर, सउनि. डोमन लाल दीवान, प्र.आर. भूपेन्द्र मरकाम, रघुनाथ कश्यप, भावेश मण्डावी, छबीलाल कोर्राम, आरक्षक गितेश सेठिया, मनराज वट्टी, चेतन मरकाम, सोपसिंह मरकाम, चन्द्रहास मरकाम का सराहनीय भूमिका रहा।
Post a Comment