खबर बाज न्यूज़

सड़क पर गढ्ढे या गढ्ढों पर सड़क,दुर्घटना को अंजाम दे रहे रहे सड़क के गढ्ढे

रायपुर/धरसीवां - धरसीवा के औद्योगिक क्षेत्र सांकरा से सिलतरा तक सिक्स लाइन के दोनों तरफ बनी सर्विस रोड की साइडों में गहरे गहरे गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं बाबजूद इसके एनएचएआई के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।

सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन के दोनों तरफ सांकरा से सिलतरा तक करीब दो तीन किलो मीटर की सर्विस रोड ग्रामीणों के उपयोग के लिए बनी है लेकिन सड़क के दोनों तरफ औद्योगिक इकाइयों के होने से सर्विस रोड पर निरंतर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों के वाहन चलते हैं और सर्विस रोड की साइडों में गहरे गहरे गड्ढों के कारण अक्सर जाम भी लगता है जिससे ग्रामीण अपने जरूरी काम से समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते..।
वीडियो -



Post a Comment

Previous Post Next Post