खबर बाज न्यूज़

ग्राम पंचायत तमरावंड में माकड़ी पुलिस द्वारा चलाया सायबर जागरूकता अभियान

कोंडागांव/माकड़ी - माकड़ी के तमरावंदड में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों को सायबर अपराध के साथ महिला अपराध, यातायात के नियम, नवीन आपराधिक कानून व नशामुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कोण्डागांव जिले के माकडी थाना पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, महिला अपराध, यातायात नियम, नशामुक्ति एवं विशेष तौर पर सायबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना माकडी क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। 

इसी दौरान ग्राम पंचायत तमरावन्ड में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी माकड़ी द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को बढ़ते सायबर अपराध के बारे मे अवगत कराकर सायबर फ्रॉड से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध के बारे मे बताया गया व यातायात नियमों का पालन करने, भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है। इस दौरान ग्राम सरपंच जय प्रकाश नेताम, पंचगण मोहनलाल पोयाम, राम मरकाम, धीनूराम नेताम, धनसु राम नेताम, तिजू राम नेताम व अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post